कटनी जिला के कृषि विज्ञान केंद्र कटनी में कृषि महाविद्यालय जबलपुर से अधिष्ठाता महोदय डॉ ए.के सरावगी, कीटशास्त्र विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ एस.बी दास एवं कृषि विस्तार शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ.दीपक जयसवाल सर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया गया l जिसमें रावे के 32 छात्रों का इंटरेक्शन करवाया गयाl
रावे के विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि वे किसानों के साथ क्या-क्या कार्य किये हैं और उन्हें क्या-क्या सुझाव मिले तथा उन्होंने किसानों को क्या क्या सुझाव दिए हैं। इसके पश्चात् अधिष्ठाता डॉ ए के सरावगी सर ने छात्रों का बताया कि किस तरीके से कृषकों के साथ कार्य करना है और वैज्ञानिक रूप से खेती को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है। डॉ एस बी दास ने बताया की छात्रों को रिपोर्ट किस प्रकार बनाना है, किस फॉर्मेट में कार्य करता है और इंडस्ट्रियल अटैचमेंट के साथ क्या कार्य करना है की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मीटिंग के दौरान छात्रों ने बताया की उनके किसानों के खेतों मैं फसलों को कौन से रोग लगे हैं एवं कौन से कीड़े उत्पादकता को प्रभावित करते हैं इसके सुझाव के संबोधन में डॉ एस बी दास ने विभिन्न प्रकार के रोकथाम के उपाय बताये एवं किस प्रकार से कीड़ों का पकड़ना है के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ डी के जायसवाल सर ने समय की महता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आर के मिश्रा ने रावे स्टूडेंट को कोर्स गाइडलाइन के हिसाब से कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं डॉ आर पी बेन ,द्वारा बताया गया की कृषकों के साथ किसी प्रकार ताल-मेल बनाना है। मीटिंग के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अर्पिता श्रीवास्तव ,डॉ के पी द्विवेदी एवं श्रीमती प्रियंका धुर्वे उपस्थित थे lमंच का संचालन डॉ आर पी बेन के द्वारा किया तथा साथ ही छात्रों को सलाह भी दी गई एग्रोमेट ऑब्जर्वर के द्वारा पढ़ाई से संबंधित क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए विस्तार से जानकारी दी गई।
हरिशंकर,, बेन