विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंजबासौदा:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व के समापन पर श्री जी का भव्य चल समारोह का आयोजन कल दिनांक 16 सितंबर 2022 को किया गया। रिमझिम बारिश के साथ प्रातः 7:00 बजे भगवान महावीर विहार से चल समारोह प्रारंभ हुआ,जो सुभाष चौक, नेहरू चौक ,जय स्तंभ चौक, सावरकर चौक, गांधी चौक होते हुए श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (गांधी चौक ) पर पहुंचा। चल समारोह में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के साथ-साथ रत्नयत्र धारी त्रय मुनिराजो का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ। भगवान के चल समारोह में नगर के प्रमुख सेवा दल अपने-अपने दिव्य घोष के साथ आगे चल रहे थे । प्रमुख पात्र बग्गियों में सवार थे। महिला केसरिया वस्त्र एवं पुरुष सफेद वस्त्रों के साथ सम्मिलित हुए । श्री जी की पालकी के साथ मुनि श्री निर्दोष सागर जी महाराज मुनि श्री निर्लोभ सागर जी महाराज एवं मुनि श्री निरुपम सागर जी महाराज बिहार रत थे। गांधी चौक स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर भगवान का मंगल अभिषेक ,शांतिधारा के उपरांत मुनि राजों की मंगल देशना सुनने का अवसर धर्म प्रेमी बंधुओं को प्राप्त होगा। मंदिर समिति द्वारा नगर में जैन समाज द्वारा संचालित जैन पाठशालाओं में निशुल्क अध्ययन कराने वाली बहनों का सम्मान किया गया । सम्मान समारोह के उपरांत आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज की संगीतमय पूजन की गई । आयोजन के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन धूसरपूरा जैन मंदिर धर्मशाला में किया गया*
प्रतिवर्ष क्षमावाणी पर्व के उपरांत आने वाली छट तिथि पर सकल जैन समाज द्वारा भगवान की शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विमान जी चल समारोह का आयोजन श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति गांधी चौक द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।