सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले में लगभग 1 लाख पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा- इंजी.अभय प्रताप सिंह यादव*. आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा मनाया जा रहा है, जिसमें अमृत सरोवर की साफ सफाई अभियान, जल संरक्षण के उपाय हेतु घर में संवाद करेंगे, पौधारोपण कार्यक्रम ,दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम ,रक्तदान शिविर 17 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा, माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर कार्यक्रम आदि निश्चित रूप से लक्ष्य प्राप्ति हेतु सितंबर महीने में पूरे होंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में युवा वर्ग बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहा है, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम समाज में नया संदेश दे रहा है, जो हमारे समाज के लिए स्वास्थ्यवर्धक सिद्ध होगा।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हरावाला मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 75 लाख वृक्ष लगाए जा रहे हैं, इसी के तहत टीकमगढ़ जिले में भी लगभग एक लाख पौधे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लगाने जा रहा है,भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रत्येक पंचायत स्तर पर 10 लोगों की पंचायत समिति एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड समिति बनाई गई है ,इंजी. अभय ने बताया कि 11 सितंबर को प्रत्येक मंडल स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। पहला चरण 11 सितंबर से 17 सितंबर तक, द्वितीय चरण 18 सितंबर से 25 सितंबर तक व तृतीय चरण 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहेगा,साथ ही उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर को युवा मोर्चा के साथियों द्वारा ब्लड डोनेशन एवं पूरे जिले में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है ,वृक्षारोपण के कार्यक्रम हेतु उन्होंने संपूर्ण जिले वासियों से अपील की है कि इस वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में ,देश हित में, टीकमगढ़ जिले को हरा भरा बनाने हेतु एक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं, साथ ही 9111003009 पर मिस कॉल कर वृक्षारोपण करने हेतु अपना नाम रजिस्टर्ड करें। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद अभिषेक खरे रानू, जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी, जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री भूषण वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री आदित्य योगी व प्रशांत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रिंयक चीकू यादव, जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ,जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव व जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शिवम विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।