नेताओं के वादों पर जनता अक्सर तंज कसा करती हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की एक महिला जनप्रतिनिधि ने अपना चुनावी वादा खुद से पैसे खर्च कर पूरा कर दिखाया है। बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे से सटी ग्राम पंचायत झिरी की महिला सरपंच ने अपने गहने गिरवी रखकर ग्राम पंचायत में CCTV लगवा दिए। जिसने भी यह सुना, सोच में पड़ गया, लेकिन यह सच है। उन्होंने पंचायत चुनाव के घोषणापत्र में CCTV लगाने का जनता से वादा किया था। इसमें कोई शक नहीं महिला सरपंच की ये पहल दूसरों के लिए एक नजीर है।
इस बार झिरी पंचायत से आशा विकास कैथवास सरपंच बनी हैं। पंचायत का कार्यभार संभालने से पहले ही उन्होंने अपने जेवर गिरवी रखकर 80 हजार कीमत के CCTV खरीदे। फिर प्रभार संभालते ही उसे पंचायत में लगवा दिया। सरपंच ने CCTV लगाने के लिए सोने की पांचाली और जमापूंजी लगा दी। पति विकास कैथवास का भी उनके हर फैसले में पूरा सहयोग है।
सरपंच आशा ने बताया कि CCTV से चोरी, छेड़खानी और अपहरण के मामले आसानी से ट्रेस हो सकते हैं। ये आरोपी को पकड़वाने में मदद करेंगे। हमारा मकसद ग्रामवासियों की सिक्योरिटी है और ये चुनावी मुद्दा भी था। हाईवे किनारे तीन और गांव में एक नाइट विजन हाई डेफिनेशन CCTV लगवाया है।
गांव में CCTV लगवाने का विचार कहां से और क्यों आया? इसके जवाब में सरपंच आशा ने कहा, कुछ महीने पहले झिरी से एक बच्चे का अपहरण हुआ था। हाईवे पर CCTV लगे होने की वजह से आरोपी को 72 घंटे में ही पुलिस ने जलगांव से धर दबोचा। बस यहीं से सोच लिया था कि सरपंच बनने के बाद गांव की सिक्योरिटी के लिए CCTV लगवाऊंगी। वैसे भी इंदौर-इच्छापुर रोड किलर हाईवे बन चुका है, इसलिए भी यह निर्णय लिया गया।