घप्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज इंजीनियर डे होने पर नगर पालिका में इंजीनियर डे मनाया। इसके बाद नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने स्थानीय बस स्टैंड पहुंची वहां पर वर्धमान फैक्ट्री बुधनी द्वारा बस स्टैंड पर लगाए जा रहे गेट को भी देखा। लेकिन इस गेट के बनने के बाद जब बस से बस स्टैंड के अंदर आती है तो टर्निंग की वजह से जगह कम पड़ सकती है या यूं कहो कि यहां पर गेट की कोई जरूरत नहीं थी, इसकी जगह बस स्टैंड पर अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सकता था। दीनदयाल रसोई में भी जाकर रसोई के बारे में चर्चा की गई। मुख्य असुविधा बस स्टैंड पर कई महीनों से पानी की हो रही है जिसे नपाध्यक्ष श्रीमति यादव ने बताया कि जल्दी ही पानी की व्यवस्था भी ठीक होगी। इस अवसर पर श्रीमती यादव के साथ नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, सीएमओ विनोद शुक्ला, उपयंत्री प्रतिमा बेलिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।