रिपोर्टर प्रदीप गुप्ताबिलाबॉन्ग स्कूल के बस में नर्सरी की बच्ची से ड्राइवर ने रेप किया है। पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो उनलोगों ने इंटरनल जांच में ड्राइवर को क्लिनचिट दे दिया। सोमवार को बच्ची की माता-पिता ने रेप का केस दर्ज करवाया है। इसके बाद राजधानी भोपाल में हड़कंप मच गया है। बिलाबॉन्ग भोपाल का बड़ा स्कूल है, इसमें हाइप्रोफाइल लोगों के बच्चे बढ़ते हैं। केस दर्ज होने के बाद एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा है कि स्कूल प्रबंधन ने पहले इस मामले में लापरवाही बरती है। वहीं, कांग्रेस ने इस घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफे की मांग की है।भोपाल में नर्सरी गर्ल से रेप के बाद कानून व्यवस्था और स्कूल बसों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। पूर्व की घटना को देखते हुए यह निर्देश दिया गया था कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही औचक जांच की जाएगी। इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना व्यवस्था पर सवाल है कि आखिर कैसे एक बच्ची के साथ स्कूल बस में दरिंदगी की गई। स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर मामले की लीपापोती शुरू कर दी। मामला पुलिस में आने के बाद भी बिलाबॉन्ग प्रबंधन बचाव में जुटा है।एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस मामले में दोनों आरोपी हनुमंत और उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं मानता हूं कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में लीपापोती की कोशिश की की है। इसलिए उनकी भी जांच की जाएगी। साथ ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अगर वे लोग दोषी पाए जाते हैं तो बिलाबॉन्ग प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।