कटनी 12 सितंबर 2022 – नगर की भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए 4-5 वार्डो की लेबर के साथ रोजाना दूसरी शिफ्ट में भी वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जावे। संबंधित वार्ड हवलदार अभियान एवं स्थलों की जानकारी की सूचना क्षेत्रीय पार्षदों को देवें। नगर की सफाई व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उपरोक्त निर्देश महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्री संतोष शुक्ला की उपस्थिति में सोमवार को महापौर कार्यालय में आयोजित वार्ड दरोगाओं के समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। बैठक के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित स्वच्छता निरीक्षकों सहित वार्ड दरोगाओं की उपस्थिति रही।
बैठक के प्रारंभ में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्री संतोष शुक्ला द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित वार्ड दरोगाओं का परिचय प्राप्त किया जाकर सफाई कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को सफाई कार्य हेतु आवश्यकतानुसार आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने, पात्रतानुसार वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण करनें एवं श्रेष्ठ कार्य करनें वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बिना बताये अन्य स्थलों में कार्य करनें वाले एवं लंबे समय से अनपस्थित रहनें वाले सफाई कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करनें, सफाई कार्य के दौरान वार्ड दरोगाओं को भी स्थल पर उपस्थित रहनें, नगारिकों से सम्मानजनक तरीके से बात करनें तथा कार्य अवधि के दौरान कोई भी प्राईवेट कार्य न करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु आवारा मवेशियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनें, गंदगी फैलानें वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही करनें, डेयरी संचालकों की सूची तैयार कर गंदगी फैलाने वाले संचालकों पर जुर्मानें की कार्यवाही करनें, सफाई उपरान्त कीटनाशक दवा एवं जले हुए ऑयल का छिड़काव किये जानें, ऐसे खाली प्लाट जिनपर पानी भरे होनें के कारण गंदगी की समस्या हो रही है उन्हे नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।