मोनू पठान शिवपुरी
शिवपुरी जिले में बढ़ते रेत और स्मैक के अवैध कारोबार पर प्रभारी मंत्री और प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बगैर पुलिस के संरक्षण के ये कारोबार नहीं बढ़ सकते। पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए।
बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे। इसी में उन्होंने कहा कि शिवपुरी में नशीले पदार्थ का कारोबार बढ़ा है। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर कार्यालय के सामने पत्रकारों से चर्चा में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
सिसौदिया ने कहा कि पुलिस के बगैर संरक्षण के ये दोनों कारोबार नहीं हो सकते इसलिए पुलिस के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वे पूर्व में शिवपुरी आए थे तो उस समय रेत के अवैध कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए थे इसके बाद कार्रवाई हुई, लेकिन पिछले 15 दिनों से ढिलाई बरती जा रही है और रेत का अवैध कारोबार बढ़ा है। उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात भी कही।