सिवनी आज दिन शनिवार दिनांक 10 सितंबर 2022 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने अपने दौरा कार्यक्रम को जारी रखते हुए चारगांव से दौरा प्रारंभ कर जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण जनों से मुलाकात किया। तथा साथ बैठ उनकी मांगों और समस्याओं को सुना।
विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने प्रातः 09:30 बजे से मोटर साइकिल के माध्यम से सघन जनसंपर्क कार्यक्रम तहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों का दौरा प्रारंभ करते हुए ग्राम चारगांव (गुड़ी), बाम्हनवाडा, बकोडी, लामटा, जरौंदा, समनापुर रैय्यत, समनापुर माल, पिपरिया टोला, पिपरिया, औरिया रैय्यत, औरिया माल, पोतलपानी, जटलापुर, ऊपर बंजर, सागर, छोटी चंदौरी, नकटिया, छिंदग्वार, मनौरी, मारबोडी, बडी चंदौरी, रनबेली, हिनोतिया, जाम एवं बजे पायली आदि ग्रामों का दौरा कर ग्रामीण बंधुओं से मुलाकात किया। तथा उनकी मांगों और समस्याओं को सुना।
जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत शासन की जनहितकारी जानकारी देते हुए विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए समान रुप से कार्य कर रही है। तथा जन-जन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अगर किसान बंधुओं की किसी ने चिंता की तो वह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज जी ने की है जो सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसान बंधुओं को ससम्मान योजना का लाभ दे रहे है। रुपयों के अभाव मे हमारे बुजुर्गों को जहां तीर्थ यात्रा मे जाना कठिन था तो भाजपा सरकार ने इसे आसान बनाते हुए तीर्थदर्शन योजना के जरिये बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का लाभ दे रही है। श्री राय ने कहा कि एक समय था जब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए पक्का मकान एक सपना था जिसे भी पीएम आवास योजना के जरिये साकार बनाया गया। इसी प्रकार लोगो के स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य आवश्यक्ताओं को ध्यान मे रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ दिया जा रहा है।
इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने ग्राम गुड़ी मे सभामंच हेतु 01.50 लाख, बाम्हनवाडा मे देवी मंदिर के पास सभामंच 01.50 लाख, बकौडी मे देवी मंदिर के पास सभामंच 01.50 लाख, हनुमान मंदिर के पास सभामंच 01.50 लाख, लामटा मे सभामंच 01.50 लाख, जरौंदा मे सभामंच मे अतिरिक्त कार्य 01.50 लाख, समनापुर रैय्यत मे मंदिर के पास सभामंच 01.50 लाख, पिपरिया मे सभामंच 01.50 लाख, औरिया रैय्यत मे 01.50 लाख, औरिया माल मे यात्री प्रतीक्षालय 01.50 लाख, जटलापुर मे सभामंच 01.50 लाख, सागर मे बडादेव के पास सभामंच हेतु 01.50 लाख विधायक निधि स्वीकृत किया। इसके साथ ही सविता बंजारा , मालती बाई बंजारा , रजनवती जी ग्राम गुडी, उमा बंजारा , नेतराम बंजारा , टोपराम बंजारा , परसराम चौहान चारगांव, संदीप बाम्हनवाडा, सतेन्द्र उइके दुर्गेश कर्वेती जटलापुर को स्वेच्छानुदान से 05-05 हजार सहायता राशि स्वीकृत किया। इसके अलावा ग्राम गुडी मे मंडल सामग्री, चारगांव मे मंडल, जिम सामग्री व क्रिकेट किट, बाम्हनवाडा मंडल सामग्री, बकौडी मंडल सामग्री, क्रिकेट किट, समनापुर रैय्यत मंडल सामग्री, समनापुर माल मंडल सामग्री, पेयजल टैंकर, सागर जिम सामग्री हेतु स्वीकृति दी।
इस अवसर पर *सर्वश्री* दिलीप सनोडिया भाजपा मंडल अध्यक्ष मुंगवानी, रामजी चंद्रवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष करकोटी, श्याममिलन पांडे , वीरेन्द्र विक्की पाठक विधायक प्रतिनिधि, शमीम अंसारी, बृजेश राजपूत पूर्व सरपंच मारबोडी, धनसिंह धन्नू बघेल उपसरपंच, भूरा पहलवान जी सरपंच, लकेश बंजारा , जीवन लाल कुंजाम जनपद सदस्य, अनकलाल उपसरपंच, अतुल शर्मा , मोनू राठौर जी, पुरुषोत्तम साहू , मोना सरपंच, सोनू राजपूत , वकील अंसारी , देवेन्द्र राठौर जी कार्यालय सहायक एवं बडी संख्या मे ग्रामीण बंधुओं की उपस्थिति रही।