प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वेद मूर्ति, तपोनिष्ठ , युगऋषि, गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में, आज दिनांक 9 सितंबर 22 सायंकाल शासकीय नर्मदा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में, श्रद्धेय डॉ चिन्मय पंड्या प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा विशाल जनसमूह को संबोधित किया गया । उनके द्वारा परम पूज्य गुरुदेव के विचार क्रांति अभियान के अंतर्गत विश्व पटल पर भारतवर्ष की प्रमुख भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विचार क्रांति अभियान के अंतर्गत पृथ्वी पर स्वर्ग का अवतरण और मनुष्य में देवत्व के उदय पर अत्यंत ही विनम्रता और सरलता से प्रकाश डाला गया। जिसमें उन्होंने शास्त्रोक्त अनेकों उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जनमानस को विश्व स्तर पर एक दूसरे के प्रति सेवा भाव विनम्रता एवं भारतीय संस्कृति की भूमिका को विश्व गुरु निरूपित किया गया।श्रद्धेय डॉ चिन्मय पंड्या जी ना केवल देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ही हैं, वरन विश्व स्तरीय टेंपलटन पुरस्कार समिति, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान हैं, के जज सदस्य, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद विशेष सभा जार्डन के विशेष प्रतिनिधि, विश्व स्तरीय अनेकों संस्थाओं के शोध पत्र एवं उद्बोधन समिति के सदस्य के अलावा मानवीय मूल्यों से जुड़े हुए संस्थानों के मार्गदर्शक हैं। कार्यक्रम का डॉ चिन्मय पंड्या जी द्वारा विधिवत पूजन और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। मंच पर योगेंद्र गिरी राष्ट्रीय शक्ति पीठ प्रकोष्ठ प्रभारी, राजेश पटेल भोपाल जोन समन्वयक, रामचंद्र गायकवाड उप जोन समन्वयक, विवेक चौधरी मध्य प्रदेश युवा प्रकोष्ठ प्रभारी , उपस्थित थे। कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले की समस्त तहसील ब्लॉक शक्तिपीठ के परिजन के अलावा भारी तादाद में आसपास के दूरस्थ अंचलों और जिले के धर्म प्रेमी की उपस्थिति प्रमुखता से रही। स्थानीय परिजनों ने चर्चा में बताया कि यह अद्वितीय कार्यक्रम था । कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर चिन्मय पंड्या को जिला समन्वय समिति एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा नर्मदा घाट का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य और प्रतिभावान व्यक्तियों की विशेषतःउपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन रमाकांत तिवारी सहायक जॉन समन्वयक भोपाल ने किया। अंत में अनुराग मिश्रा, सहायक प्रबंधक ट्रस्टी मुख्य कार्यक्रम संयोजक द्वारा समय को ध्यान में रखते हुए अत्यंत सारगर्भित रूप से उपस्थित समस्त धर्म प्रेमियों का विनम्रता से आभार प्रकट किया गया और शांति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।