कटनी 10 अगस्त 2022 – अनंत चतुर्दशी पर्व पर विगत दिवस नगर के विभिन्न घाटों में निर्मित कराये गए विसर्जन कुंडों में श्रद्वालुओं नें पहुंचकर पूर्ण विधि विधान से श्रद्धा और आस्था के साथ बप्पा को विदाई दी। जिला प्रशासन के निर्देश एवं नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विसर्जन घाटों में माकूल व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई थी। जुलूस मार्ग से होकर गाटर घाट विसर्जन स्थल पहुंच रही बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्ण सुरक्षा एवं आस्था के साथ हाईड्रा मशीन एवं जे.सी.बी मशीन के माध्यम से संपन्न कराया गया । इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा भी श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन माई नदी स्थित विसर्जन कुंड में किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विसर्जन कुंडों का निरीक्षण किया जाकर घाटो में उपस्थित दल के अधिकारी कर्मचारियों को विसर्जन कुंडों की सफाई व्यवस्था, कुंडों में आवश्यकतानुसार शुद्ध जल भराव सहित प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
प्रातः से जारी विसर्जन कुंडों की सफाई
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन पश्चात शनिवार प्रातः से नगर के विभिन्न भंडारा पंडालों की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज होने वाले गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विसर्जन कुंडों एवं घाटों सहित पहुंच मार्गो एवं हाउसिंग बोर्ड जैन मंदिर जुलूस मार्ग की सफाई कराई जाकर चूनें की लाईनिंग एवं शुद्ध जल भराव का कार्य कराया गया। सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः से निगम की स्वच्छता टीम के माध्यम से नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो सहित अन्य गलियों, डिवाइडर, डस्टबिन एवं नाले नालियों की सफाई, डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य कराया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए।