रिपोर्टर हरिशंकर बेन
आज सुबह कटनी दमोह मार्ग मैं रीठी तहसील और देवगांव के बीच सड़क मार्ग पर दो ट्रक पलटे , गनीमत है कि ट्रक चालकों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई ।
आपको बता दें कि रीठी देवरी के बीच टायर फटने से आज सुबह 8:00 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 5438 जो भोपाल से कटनी किराने का सामान फॉर्चून लेकर आ रहा था तभी टायर फटने के कारण पलट गया जिससे यातायात बाधित हुआ । ट्रक चालक तुलसीराम रावत ने बताया कि कोई ज्यादा चोट नहीं आई ट्रक वाले को जानकारी दे दी गई है ।
वही पटोहा और लाल तलैया के बीच में एक रेत से भरा हाईवा क्रमांक एमपी 34एच0598 सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को बचाने के चक्कर में आज सुबह 5:00 बजे पलट गया, ट्रक चालक लखन सिंह ठाकुर ने बताया कटनी से दमोह महानदी की रेता लेकर जा रहा था ।
हाईवा के चालक को हाथ में चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार रीठी में कराया ।मोके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए बाधित यातायात को नियंत्रण कर रही है इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।