श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
भारतीय किसान संघ तहसील सिराली द्वारा आज दिनांक 8 सितंबर 2022 को कृषि उपज मंडी विश्रामगृह में दोपहर 1:00 बजे से बैठक रखी गई। बैठक में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवान बलराम के चित्र का पूजन कर बलराम जयंती मनाई गई। एवं भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय योजना अनुसार प्रत्येक ग्राम इकाई में बलराम जयंती मनाई जाए।, भारतीय किसान संघ का ध्वज प्रत्येक घर लगे ऐसी योजना बनाई गई और सभी कार्यकर्ताओं को ध्वज वितरण किए गए ।जिसके बाद क्षेत्र के किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया ।जिसमें संगठन द्वारा बताया गया कि सिराली तहसील के अंतर्गत अतिवृष्टि एवं अज्ञात वायरस के कारण बहुत से किसानों की सोयाबीन फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। जिसका प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग एवं बीमा कंपनी के द्वारा खेतों पर जाकर निरीक्षण किया जावे एवं किसानों को आरबीसी 6-4 के अंतर्गत राहत राशि शीघ्र प्रदान की जाए, जिन किसानों के खेतों का निरीक्षण किया जाए उस पंचनामे की एक प्रति किसान को भी उपलब्ध वकरवाई जाए
शासन के द्वारा मूंग खरीदी बहुत ही धीमी गति से की जा रही है जिसमें तय समय सीमा में सभी किसानों की उपज तुलना संभव नहीं है। इसलिए प्रशासन खरीदी की गति को बढ़ाते हुए शासन के आदेश अनुसार प्लैट कांटे से तुलाई कर सभी किसानों की उपज तय समयावधि में खरीदी जावे एवं किसानों को मूंग खरीदी का भुगतान शीघ्र किया जाए।सिराली तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी रासायनिक खाद विक्रेताओं के पास खाद की उपलब्धता होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है और अगर देते भी हैं तो अधिक भाव में दिया जा रहा है जिसकी वितरण व्यवस्था राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में किया जाए।
साथ ही भारतीय किसान संघ द्वारा एक ज्ञापन मुख्य नगर परिषद अधिकारी को भी दिया गया जिसमें बताया गया कि भारतीय किसान संघ की वर्षों पुरानी मांग पुराने बस स्टैंड चौराहे पर भगवान बलराम चौक बनाने हेतु पूर्व में भूमि पूजन भी किया जा चुका है जो आज दिनांक तक नहीं बन पाया है अतः संगठन द्वारा पुनः अवगत कराया जाता है कि श्री बलराम भगवान जी का प्रतीक चिन्ह स्थापित कर बलराम चौक बनाया जाए
संगठन द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अवगत कराया गया कि सिराली में गौशाला बनी हुई है जिसमें आप शीघ्र ही गायों को रखने की व्यवस्था करें।सिराली नगर में आवारा लोगों के पालतू पशु एवं दूसरे गांव से लोगों द्वारा सिराली में पशुओं को छोड़ा जाता है ऐसे लोगों पर जुर्माना लगा कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। नगर में जगह-जगह खुले में मांस मटन मछली अंडा की दुकानों का खुलेआम मुख्य बाजार एवं मेन रोड पर दुकान चलाई जा रही है जिसका भारतीय किसान संघ घोर विरोध करता है आगामी धार्मिक कार्यक्रमों एवं त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इन दुकानों को मुख्य मार्गो से दूर एक निश्चित स्थान पर स्थानांतरित किया जावे एवं नगर परिषद सिराली में सभी मुख्य मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाए जिससे कि किसानों को मंडी तक पहुंचने में अनावश्यक असुविधा ना हो इस दौरान तहसील अध्यक्ष- रामकृष्ण कुशवाहा
जिला सदस्य – विनय पटेल तहसील मंत्री – विजेश मुकाती तहसील सदस्य -सुरेश जोशी हरिओम गौर, बलराम गौर,संजय बूचा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सिराली से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट