प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/मध्य प्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी नीतीश गौड़ की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा नर्मदापुरम में आफरीन खान को जिला समन्वयक नियुक्त किया है। भारत जोड़ो यात्रा’ का मकसद- इस देश में जो नफरत का माहौल बना हुआ है। भारतीय संविधान के विपरीत व्यवस्था काम कर रही है, महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उसी को लेकर उदयपुर के नवसंकल्प शिविर में भारत जोड़ो यात्रा का प्रस्ताव पारित हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाए, जिसमें हर धर्म, हर जाति, हर समुदाय के लोग शामिल हों। ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ हमारा अभियान रहेगा। आफरीद खान की नियुक्ति पर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय सैनी , मध्यप्रदेश एनएसयूआई के पूर्व सचिव रोहन जैन , युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी , युवा नेता राकेश रघुवंशी , जिला अध्यक्ष विचार विभाग भूपेश थापक , कुलदीप राठौर विक्की मौर्य , गुलाम मुस्तुफा रब्बानी , मानस वर्मा , पीयूष जैन , आयुष पांडे , क्रियांश ठाकुर , फैज खान , लकी खान , पीयूष शुक्ला , आयुष शुक्ला , शिवम सैनी , साहिल खान , राहुल पुरी आयुष चौहान , सचिन निगोटे , आयुष चौहान आदि युवा साथियों ने बधाई शुभकामनाएं दी ।