थाना देहात पुलिस ने जिला बदर आरोपी को देशी कट्टा 12वोर एवं 1 जिंदा कारतूस सहित धर दबोचा पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एंव अतिरिक्त पुलिस सीताराम ससत्या जी एवं एस. डी.ओ.पी वी. डी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अवैध शराब अवैध हथियार की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जो दिनांक 06/09/2022 जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर संतोष यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 36 साल नि0 बडौराघाट थाना देहात टीकमगढ का अपने घर के वाहर देशी कट्टा लिये घूम रहा है जो कार्यवाही हेतू थाना से हमराही स्टाफ के रवाना हुआ जो आरोपी संतोष यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 36 साल नि0 बडौराघाट थाना देहात टीकमगढ अपने घर के सामने एक देशी कट्टा 12 वोर एवं 1 जिंदा कारतूस अवैध रूप से रखे मिलने पर आरोपी संतोष यादव से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना देहात में धारा 25/27 अआर्म्स एक्ट एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14,15 के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया है उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना में कुल 9 अपराध विभिन्न धाराओ के तहत पंजीवंद्ध है उक्त आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है उक्त कार्य करने में प्रआार 88 राकेश घोष , प्रआर0 144 रवीद्र यादव , प्रआर0 113 भगतराम यादव, प्रआर 181 अवधेश खटीक , प्रआर 224 तरवेज , प्रआर 512 विकास, आर 527 अवनीश पुरी, आर 581 सतीश दुवे, आर 571 धीरज, आर0 421 गोविंद , प्रआर0 चालक केशव यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।
सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट