प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत निर्धारित फ्लैगशिप योजनाओं से वंचित नागरिकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए सर्वे दल गठित करें। ताकि इस अवधि के दौरान पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित कर इन योजनाओं में सेचुरेशन प्राप्त किया जा सके। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में वी सी के जरिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।कलेक्टर श्री सिंह ने स्वामित्व योजना की समीक्षा कर तहसीलदार पिपरिया एवं सोहागपुर को योजना के तहत निर्धारित समयसीमा में अधिकार अभिलेख प्रकाशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लैंड रिकॉर्ड लिंकिंग कार्य एवं नक्शा सुधार पखवाड़ा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी तहसीलदार को दिए। बैठक में एमआई सेंसस के कार्य में संतोषजनक प्रगति ना होने पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान निरामयम योजना की भी जनपदवार एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को मिशन मोड में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ सीएमओ महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को कोविड वैक्सीनेशन अभियान में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर उपस्थित रहें। साथ ही वी सी के जरिए सभी एसडीएम , जनपद सीईओ, सीएमओ बैठक में शामिल हुए।