हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ नगर भ्रमण पर निकले भगवान श्री कृष्ण का विमान
एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान कृष्ण बाल रूप में अपने विमान पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले ।
डोल ग्यारस के पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रहटगांव नगर में भगवान कृष्ण विशेष विमान के रूप में नगर भ्रमण पर निकाले गए। सर्वप्रथम सभी विमान अपने-अपने मंदिरों से सुसज्जित होकर सर्वप्रथम नगर के बाजार चौक स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां सभी पांचों डोलो की विधिवत पूजन अर्चन की गई । ,ढोल नगाड़े डीजे बाजे के साथ अपने भक्तों के काधो पर विराजित होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राजवाड़ा चौक पहुंचते।। जहां गांव के पटेल गोविंद पालीवाल के द्वारा भगवान के आगमन पर स्वागत ,सत्कार, सहित विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कि गई। ग्राम के सभी लोग राम के मालगुजार गोविंद जी पालीवाल के मंदिर के समीप पहुंचकर पालीवाल जी द्वारा पूजा अर्चना प्रतिवर्ष की जाती है। भगवान कृष्ण अपने विशेष विमान में विराजित होकर रहटगांव थाना प्रांगण में पहुंचते हैं ।जहां भगवान का स्वागत कर थाना प्रभारी के द्वारा डोलो की पूजा की जाती है ।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता यशोदा भगवान कृष्ण के वस्त्र ध्वनि के लिए यमुना नदी के तट पर गए थी तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि प्रतिवर्ष डोल ग्यारस पर डोल निकाले जाते हैं।इसके पश्चात भगवान के डोल को नदी तट पर ले जाकर पूजन कि जाती है । डोल ग्यारस के इस पर्व को नगर की जनता बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण भक्ति में डूब कर भगवान कृष्ण के जयकारों के साथ मनाती हैं।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट