प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / डोल ग्यारस के दिन संतोषी माता मंदिर के पास पं . संतोष महाराज के निवास पर महिलाओं ने भजन संध्या का आयोजन किया । इस भजन संध्या में वार्ड नंबर 33 की महिलाएं शामिल हुई साथ ही भगवान कृष्ण की डोल ग्यारस पर भजन का आयोजन किया गया । जिसमें भगवान के चरित्र के विभिन्न विभिन्न भजनों का वर्णन किया गया साथ ही गणेश महोत्सव जो कि निरंतर चल रहा है। इसमें गणेश भगवान की स्तुति एवं भगवान गणेश के भजन भी गाए गए । इस दौरान पं . संतोष महाराज ने बताया कि मां यशोदा भगवान श्री कृष्ण का आज घाट पूजने यमुना जी के तट गई हुई थी । उसी दिन से इस दिन भगवान श्री कृष्ण के विमान को नगर में भ्रमण कराया जाता है । जिसके दर्शन से भक्तजन अपना जीवन कृतज्ञ करते हैं यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है । भगवान श्री कृष्ण के विमान को नगर में भ्रमण कराया । साथ ही पं . संतोष महाराज ने अपने निज निवास पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।