रिपोर्टर राम सिंह पवई
विश्वकर्मा जयंती मनाए जाने को लेकर हुई चर्चा
रविवार को पवई के मां कलेही मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मा विकास परिषद इकाई पवई की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 17 सितंबर को मनाई जाने वाली विश्वकर्मा जयंती के संबंध में चर्चा की गई साथ ही उपस्थित परिषद के सदस्यों को उनके कार्य दायित्व सौंपे गए | इस बैठक में निर्भय विश्वकर्मा रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा,सीताराम विश्वकर्मा कुंज बिहारी विश्वकर्मा, मुन्नालाल महेश प्रसाद,अरविंद, संतोष, प्रहलाद, श्यामलाल ,अजय ,बृजेश ,संजय विश्वकर्मा मौजूद रहे