सतना रामपुर बाघेलान दिनांक 3 सितंबर को रामपुर बाघेलान स्थित रामवन में जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के सरपंच संघ का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत कोनिया कोठार के सरपंच श्रीमान रामकृष्ण मिश्रा रहीस को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती प्रभा सिंह सरपंच बरदाडीह. सरपंच अनिल सिंह परिहार .कमलेश बहादुर सिंह,कौशल प्रसाद आदिवासीश्रीमती ज्ञानमती सिंह चोरमारी,जगदीश साकेत.श्रीमती सुनीता तिवारी सरपंच श्री शमशेर बहादुर सिंह नियुक्त किए गए वा कोषाध्यक्ष के लिए श्री नीलकंठ पांडे . संघ के संरक्षक पद के लिए श्री अनिल सिंह परिहार. व श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह महेंद्र सिंह परिहार श्री हरकेश कुमार हरिजन श्री श्रीमती रामदुलारी मिश्रा श्री यज्ञ नारायण कुशवाहा श्री विनोद अग्निहोत्री को महामंत्री बनाया गया एवं श्री अमरनाथ तिवारी को संघ का कार्यालय महामंत्री नियुक्त किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रामकृष्ण मिश्रा ने बैठक कहा है कि आप सब ने जो संघ की सेवा करने का अवसर दिया है, हम उसकी पूरी निष्ठा और ईमानदारी मेहनत और लगन के साथ करेंगे हम सरपंचों के मुद्दे व समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे और निराकरण कराने का प्रयास करेंगे. रामपुर बाघेलान सरपंच संघ की बैठक में लगभग 70 से अधिक सरपंच व सैकड़ों पंच एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे मौजूद रहे और नवनिर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा को बधाई दिए,तथा बधाई देने वालों के नाम इस प्रकार है, पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के संभागीय संगठन मंत्री सुधाकर त्रिपाठी, पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह राठौर, जिला महामंत्री ऋषिकेश त्रिपाठी, पत्रकार विजय शर्मा, पत्रकार सतीश शुक्ला, पत्रकार मुकेश त्रिपाठी, पत्रकार पीयूष पांडे, पत्रकार पुष्पराज कुशवाहा, पत्रकार संदीप गुप्ता, पत्रकार विनय सोनी, आदि व्यक्तियों ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट*