प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(बानापुरा) बानापुरा के वार्ड नंबर दो सरदार कॉलोनी एवं पीडब्ल्यूडी के पीछे रैदास वार्ड में सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ समय सुबह 6.30 बजे नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन वार्ड पार्षद एवं नगरपालिका के कर्मचारी अधिकारी वार्ड नंबर दो में भ्रमण करने के लिए निकले एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड नंबर दो के समस्त वार्ड वासियों की समस्या सुनी। समस्याओं को सुनकर कहा कि वार्ड में आ रही परेशानी एवं दिक्कतों का शीघ्र से शीघ्र निराकरण किया जाएगा। वार्ड वासियों ने बताया कि नाली, खाली प्लाटों में पानी भरा हुआ जिसके कारण गंदगी फैल रही है। नालियों एवं खाली प्लाटों का पानी की निकासी ना होने के कारण जहां-तहां बार्ड पानी भरा हुआ है। जिसके कारण बहुत अधिक मात्रा में गंदगी फैली हुई है। पानी निकासी को लेकर कार्य करने के लिए वार्ड वासी ने अपनी समस्याओं को बताया एवं नपा अध्यक्ष और वार्ड पार्षद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के सामने अपनी समस्याओं को रखें। नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन ने वार्ड वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि खाली प्लाट मालिकों को नोटिस दिया जाएगा एवं नाली निकासी का कार्य शीघ्र से शीघ्र चालू किया जाएगा। वार्ड वासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही वार्ड पार्षद ने भी वार्ड वासियों की समस्याओं को शीघ्र से शीघ्र हल करने की बात कही।