प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती के उपलक्ष्य में 23 जुलाई को राजधानी भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के परिपालन में मां तुझे प्रणाम खेल एवं युवा कल्याण तथा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के संयोजन से बाघा बॉर्डर, हुसैनीवाला का भ्रमण जिले से चयनित छात्राओं में कुमारी अशिका गुप्ता, कुमारी राधिका यादव, कुमारी निशिता जवार, कुमारी पूजा मालवी ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के नेतृत्व में इस यात्रा को पूर्ण किया गया। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत बाघा बॉर्डर का भ्रमण कर नर्मदापुरम लोटे राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन एवं स्टाफ तथा छात्राओं ने तिलक एवं फूल माला से गर्व के साथ सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कुमारी अशिका गुप्ता एवं कुमारी राधिका यादव को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कहा कि राष्ट्र प्रेम देशभक्ति का जज्बा ही आपको जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारे अमर शहीद बलिदानी हमारे राष्ट्र के प्रकाश पुंज है जिसे अपने उनके स्मारक के पास जाकर महसूस किया वीर शहीदों की इस पावन मिट्टी को पाकर मैं अभिभूत हूँ। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं को अपने उदबोधन में कहा कि मां तुझे प्रणम योजनांतर्गत भ्रमण कर लौटी छात्राओं के लिए अविस्मरणीय यात्रा रही छात्राओं को देश के लिए बलिदान हुए वीर सपूतों के बारे में पास से जानने का मौका मिला। देश की सीमा पर हमारे सैनिक आन बान शान से हमारी हिफाजत करते हैं और इस यात्रा से छात्राओं में भी हमेशा देश के प्रति त्याग और बलिदान की भावना बनी रहेगी। भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा हुसैनी बाघा बॉर्डर तथा शहीद भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव के शहीद स्मारक पर जिले की नर्मदा नदी का पवित्र जल तथा मिट्टी भी अर्पण की तथा वीर शहीदों के शहादत बलिदान की वीर भूमि से लाई गई पवित्र मिट्टी को छात्राओं व स्टाफ ने पुष्प अक्षत से नमन किया। स्वर्ण मंदिर जलियांवाला बाग का भ्रमण कर एवं दर्शन कर लौटे एनएसएस के स्वयं सेविका कुमारी अंशिका गुप्ता ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि यह जीवन की अविस्मरणीय यात्रा रही है देश के वीर सपूतों को याद करते हुए हमें आज बहुत ही फक्र महसूस हुआ। आज हम जो खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और वीर शहीदों के बलिदान और त्याग के कारण ही संभव हो पाया है। जलियांवाला बाग जहां अनगिनत बेकसूर लोगों की गाथा के निशान संजोए है तथा 3डी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से बताया गया एवं शहीद भगत सिंह के पार्थिव शरीर को सेंट्रल जेल लाहौर में फांसी देने के बाद उनके अधजले शरीर को जिस स्थान पर अंग्रेजी सरकार भाग खड़ी हुई ।
इस अवसर पर कुमारी राधिका यादव ने बताया कि भारत-पाकिस्तान दोनों देशों की सीमा पर सैनिकों के बीच होने वाले रिट्रीट सेरेमनी में भाग लिया और उनके महत्व को यादगार बताया। इस अवसर पर देशभक्ति की अलख जगाने हेतु महाविद्यालय की छात्राओं को पावन मिट्टी से तिलक लगाकर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ हर्षा चचाने ने बताया कि छात्राओं ने हमेशा ही देश के प्रति त्याग और बलिदान की भावना जागृत रहनी चाहिए सभी छात्राओं को इसी प्रकार की प्रत्येक गतिविधि में भागीदारी करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना मालवीय ने आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय स्टाफ डॉ भारती दुबे, डॉ. वर्षा डॉ. अरुण सिकरवार, डॉ. श्रीकांत दुबे, डॉ आर बी शाह, डॉ कैलाश डोंगरे, डॉ. मानकर डॉ. कंचन ठाकुर, डॉ. रागिनी सिकरवार, सौम्या चौहान, डॉ. श्रुति गोखले, डॉ. निशा रिछारिया, डॉ अनिल रजक, रफीक अली, डॉ नीतू पवार तथा स्वयं सेविकाएं आकांक्षा, शिवानी, शीतल बामने एवं भारी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।