प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ पुलिस महानिदेशक श्रीमती दीपिका सूरी, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में आज गणेश महोत्सव त्योहार के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाने शहर में निकाला पैदल फ्लैग मार्च। फ्लैग मार्च में एसडीओपी पराग सैनी, शहर कोतवाली संतोष सिंह चौहान, देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे एवं पुलिस बल शामिल रहा। शांति समिति में गणेश उत्सव को लेकर समिति और प्रशासन की सहमति के अनुसार ही पंडाल लगाए गए हैं एवं उनमें देखरेख के लिए समिति के सदस्य उपस्थित रहते हैं।