भाजपा विधायक का अपने समर्थकों के साथ एमपीईबी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन
प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के उप महाप्रबंधक के द्वारा शहर में बिजली चेकिंग के दौरान घरों के अंदर घुसना एवं मीटर में टेपरिंग बताकर अधिक बिल देने पर विधायक हुए नाराज। आपको बता दें कि जब शहर में विद्युत चेकिंग पर निकले उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा की शिकायत नागरिकों ने विधायक से की तो उन्होंने शुक्रवार दो सितंबर को एमपीईबी ऑफिस रसूलिया के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। जिसे देखते हुए एमपीईबी के महाप्रबंधक भी स्वयं विधायक से धरना प्रदर्शन ना किए जाने का आग्रह करने पहुंचे, बावजूद विधायक श्री शर्मा ने साफ कह दिया कि धरना प्रदर्शन तो होगा और जिस तरह से मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की अधिकारी लोग मनमानी कर रहे हैं उस पर कार्यवाही भी होना चाहिए। आज उन्होंने कहा कि शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जाए तो एमपीईबी के अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे हैं अगर गांव में कोई खंबा गिर जाए या तार चोरी हो जाए तो सुधारने में बहुत समय लग रहा है। अगर ट्रांसफार्मर खराब है तो वह सुधरते ही नहीं है। जिन अधिकारियों ने जनता के साथ दुर्व्यवहार किया हो उचित जांच कर उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए एवं जो बिल ज्यादा दिए हैं उनको संशोधित किया जाए।