झाँसी दौरे पर आए प्रभारी एवं मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद एवं जे०पी०एस० राठौर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग और सोमेन्द्र तोमर राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, उ०प्र० ने झाँसी किले के मुख्य प्रवेश द्वार से झाँसी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित नगर निगम के इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का उद्घाटन करते हुए उक्त वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, झाँसी के किले को भी घूमा, साथ ही प्रभारी मंत्री ने नेताओ और मंत्रियो के अफसर ना सुनने के बयानों को ब्यक्तिगत बयान कहा, स्वस्थ मंत्री ने जिस अफसर के खिलाफ मोर्चा खोला उस अफसर सहित 14 अफसरों के ट्रांफर किये गए है इस पर संजय निषाद ने कहा कि जो गलती करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही कि जाएगी चाहे वो अफसर हो या नेता हो,पिछली सरकारों ने मछुवारो को सताया था बी जे पी ने इस समुदाय को गले लगाया है उनको बजट भी दिया है, कल झाँसी जिलाध्यक्छ और विधायक के बीच टेंडर को लेकर नोक झोक के विडिओ पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब आपस मे टकराओ होता है तभी नया प्यार होता है राजनीती मे कभी कभी हो जाता है,।
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट