प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (बुधनी) पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग के द्वारा जिले मे वाहन चोरी के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु समय समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहै है उसी तारम्य मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुधनी शिशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन मे थाना बुधनी के नेतृत्व मे लगातार टीमे बनाकर क्षेत्र मे हो रही चोरीयो की तलाश पतारसी हेतु अलग अलग स्थानो पर प्रयास किये जा रहे थे उसी दौरान मुखबिर सूचना पर संहेही गौतम तिल्लोरे पिता जगदीश तिल्लोरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम पिपलानी थाना किल्लोद जिला खण्डवा से थाना बुधनी के अपराध क्र. 242/22 धारा 379 भादवि मे चोरी गया एक लोडिंग आटो क्रमांक MP05LA2244 बरामद किया गया। अपराधी से पूछताछ के दौरान अलग अलग शहरो से 11 मोटरसायकल चोरी किया जाना बताया जिनकी बरामदगी के लिये टीमे गठीत कर रवाना की गई जिसके द्वारा कार्यवाही करते हुये कुल 11 मोटरसायकल ग्राम पिपलानी से जप्त की गई जो पूछताछ पर उक्त 11 मोटरसायकल गोलू उर्फ अनिल योगी निवासी जमालपुरा खिरकिया जिला हरदा के द्वारा अलग अलग शहरो से चौरी करना लाना बताया एवं गोलू के द्वारा चुराई गई लोडिंग आटो MP05LA2244 उसके साथी शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू खान पिता स्माईल खान निवासी देशवाली मोहल्ला छीपाबड ने गौतम द्वारा लाकर देना बताया । विवेचना के दोरान गौतम तिल्लौरे द्वारा पूछताछ मे आये तथ्यो से शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू खान पिता स्माईल खान निवासी देशवाली मोहल्ला छीपाबड को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ पर लोडिंग आटो MP05LA2244 गोलू योगी द्वारा चौरी करने एवं उसे गौतम तिल्लौरे को देना बताया साथ शहाबुद्दीन द्वारा गोलू उर्फ अनिल योगी के द्वारा 10 अलग अलग कंपनियो की मोटरसायकल उसे भी देना बताया तथा एक अन्य लोडिंग आटो MP05LA7471 भी लाना बताकर आटो खलील निवासी राजूनगर खिरकिया को देना बताया ।शहाबुद्धीन द्वारा पूछताछ मे आये तथ्यो से खलील पिता शकुर खान निवासी खिडकिया को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ पर लोडिंग आटो MP05LA7471 के पुर्जे अलग अलग कर गुरूविंदर सिंह खनुजा उर्फ कालू सरदार निवासी खैरीपुरा खिडकिया वाले को 50000/-रूपये मे बेचना बताया तथा उसकी बाडी अपने पास होना बताया जो पूछताछ उपरांत खलील खान से आटो क्र. MP05LA7471की बाडी एवं बेचे गये पुर्जो के एवं मे बचे हुये रुपये 46000/- जप्त किये गये । खलील खान से पूछताछ उपरांत आये तथ्यो से गुरूविंदर सिंह खनुजा उर्फ कालू सरदार निवासी खैरीपुरा खिडकिया को गिरफ्तार किया गया। जिसने खलील से लिये गये आटो के पुर्जो को एक अज्ञात व्यक्ति को 55000/- मे देना बताया, जिसमे से 5000/- रुपये खर्च करना बताया जो गुरविंदर खनुजा से बचे हुये 50000/- रुपये जप्त किये गये । विवेचना के दोरान गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो के द्वारा जप्तशुदा कुल 23 वाहन गोलू उर्फ अनिल योगी निवासी जमालपुरा खिरकिया जिला हरदा के द्वारा सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, खण्डवा, भोपाल, देवास, खरगौन, धार, बडवारी आदि जिलो से चौरी कर लाना बताया जिसकी तलाश की जा रही है एवं गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणो का पुलिस रिमांड लेकर अन्य चौरी गये वाहनो के संबध मे पूछताछ की जा रही है । उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बुधनी निरीक्षक विकास खीची, उनि दीपक शर्मा, उनि अमृत लाल सिसोदिया, उनि राजू मखोड, सउनि रामकृष्ण गौर, सउनि अशोक दुबे, प्र.आर. महेश विश्वकर्मा, प्र.आर. ननकूराम, प्र.आर. सुरेश चौरे आर. हर्षित , आर. सतीष रणवीर, आर. प्रकाश, आर. मुकेश, आर. संतोष, आर. अभिषेक, आर. सिद्धार्थ , आर. कपूर , आर. हिमांशू का सराहनीय योगदान रहा ।